Global Statistics

All countries
689,398,704
Confirmed
Updated on May 28, 2023 1:03 pm
All countries
621,125,643
Recovered
Updated on May 28, 2023 1:03 pm
All countries
6,883,573
Deaths
Updated on May 28, 2023 1:03 pm

India Statistics

India
44,989,744
Confirmed
Updated on May 28, 2023 1:03 pm
India
44,452,908
Recovered
Updated on May 28, 2023 1:03 pm
India
531,864
Deaths
Updated on May 28, 2023 1:03 pm
spot_img

5 सितम्बर से चलेगी बलिया-गाजीपुर-वाराणसी सिटी मेमू रेलगाड़ी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए 05169 बलिया-वाराणसी सिटी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष मेमू गाड़ी को 5 सितम्बर से अगले आदेश तक के लिए सप्ताह में छह दिन चलाये जाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार, सोमवार व मंगलवार को चलायी जायेगी।

इस क्रम में बलिया से यह 05.55 बजे प्रस्थान कर सागरपाली से 06.05 बजे, फेफना से 06.12 बजे, चितबड़ागांव से 06.19 बजे, ताजपुर डेहमा से 06.27 बजे, करीमुद्दीनपुर से 06.35 बजे, ढ़ोढाडीह से 06.43 बजे, युसूफपुर से 06.52 बजे, शाहबाजकुली से 07.05 बजे, फतेहपुर अटवां हाल्ट से 07.12 बजे, गाजीपुर घाट से 07.18 बजे, गाजीपुर सिटी से 07.30 बजे, आंकु शपुर से 07.40 बजे, सहेरी से 07.47 बजे, नन्दगंज से 07.53 बजे, बासुचक से 08.00 बजे, तराँव से 08.06 बजे, सैदपुर भितरी से 08.14 बजे, औंड़िहार से 08.25 बजे, सिधौना रामपुर हाल्ट से 08.33 बजे, रजवाडी से 08.43 बजे, कादीपुर से 08.50 बजे तथा सारनाथ से 09.00 बजे छूटकर वाराणसी सिटी 09.25 बजे पहुंचेगी।

वहीं वापसी यात्रा में 05170 वाराणसी सिटी-बलिया अनारक्षित एक्सप्रेस वाराणसी सिटी से 18.05 बजे प्रस्थान कर सारनाथ से 18.15 बजे, कादीपुर से 18.25 बजे, रजवाड़ी से 18.32 बजे, सिधौना रामपुर हाल्ट से 18.38 बजे, औंड़िहार से 18.44 बजे, सैदपुर भितरी से 18.53 बजे, तरांव से 19.01 बजे, बासुचक से 19.07 बजे, नन्दगंज से 19.14 बजे, सहेरी से 19.21 बजे, अंकुशपुर से 19.27 बजे, गाजीपुर सिटी 19.37 बजे, गाजीपुर घाट से 19.46 बजे, फतेहपुर अटवां हाल्ट से 19.54 बजे, शाहबाजकुली से 20.05 बजे, युसूफपुर से 20.18 बजे, ढ़ोढाडीह से 20.25 बजे, करीमुद्दीनपुर से 20.33 बजे, ताजपुर डेहमा से 20.41 बजे, चितबड़ागांव से 20.49 बजे, फेफना से 20.58 बजे, सागरपाली से 21.05 बजे छूटकर बलिया 21.40 बजे पहुंचेगी।

इस विशेष गाड़ी की संरचना में डीएमसी के 2, टीसी के 6 कोचो सहित कुल 8 कोच लगाये जायेंगे। यह जानकारी वाराणसी के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी है।

Input- Hindustan

Hot Topics

Related Articles