बिहार में बिहार सरकार तथा केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयासों से बिहार में परिवहन तथा सड़कों का विकास तेजी से किया जा रहा है। इसी कड़ी में बिहार को दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा जोड़ने के लिए एक बड़ी परियोजना पूर्वांचल एक्सप्रेस वे सड़क का निर्माण किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस सड़क को बनाने की प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है और यह सड़क बक्सर और पटना होते दिल्ली तक पहुंच जाएगा लेकिन अब इस सड़क के माध्यम से बिहार का एक और जिला जुड़ने जा रहा है।

बिहार के इस जिला से जुड़ सकता है शानदार पूर्वांचल एक्सप्रेस इन इलाको का बदलेगा स्वरुप
बताया जा रहा है कि इस परियोजना के अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को भागलपुर तक ले जाने की तैयारी की जा रही है। यहां सड़क दिल्ली से निकलकर उत्तर प्रदेश होते हुए बिहार के बक्सर भागलपुर और पटना जाएगी जिसके बाद इसमें बिहार का 1 जिला भागलपुर भी जुड़ जाएगा। बताया जा रहा है कि चारों फोरलेन सड़क को मिलाकर कुल 805 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाना है। यह सभी सड़क फोर लेन सिक्स लेन तथा आठ लेन वाली सड़कें होंगी।
बिहार में बक्सर से भागलपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की लंबाई कुल 350 किलोमीटर रहेगी। इसके साथ-साथ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे नवादा-बरौनी-झंझारपुर लदनिया हाईवे 220 किलोमीटर,मांझी-बरौली-बेतिया-बगहा कुशीनगर हाईवे 215 किलोमीटर, और कहलगांव-कुरसेला -फारबिसगंज फोरलेन 120 किलोमीटर तक होगी।
मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सहमति मिलने पर बक्सर भागलपुर सहित चार नई सड़कों को भारतमाला फेज-दो में जोड़ने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है। जिसके बाद बिहार के भागलपुर जिले के साथ भी इस नई सड़क को जोड़ने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की जा चुकी है।

INPUT: PATNA NEWS