भागलपुर से दिल्ली के लिए एक और पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी। अब त्योहार स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़कर छह हो गई। इनमें दिल्ली और भागलपुर के बीच चार व मुंबई के बीच दो ट्रेनें हैं। 01612/01611 दिल्ली-भागलपुर स्पेशल ट्रेन दिल्ली और भागलपुर दोनों ओर से एक-एक फेरी लगाएगी।
01611 अप बनकर यह ट्रेन भागलपुर स्टेशन से सात नवंबर की रात 10:00 बजे खुलेगी और आठ तारीख की रात साढ़े नौ बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 21 कोच होगी। इनमें नौ जेनरल व दो स्लीपर कोच शामिल है। टिकट बुकिंग शुरू हो गई है। इसके अलावा भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल के बीच स्पेशल ट्रेन (03759/03760) चलेगी। इस साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन सोमवार से सुबह नौ बजे शुरू हो गया।

आनंद विहार टर्मिनल से मंगलवार को यह ट्रेन शाम में 6:15 बजे खुलेगी और बुधवार की देर शाम 7:40 बजे भागलपुर पहुंचेगी। इधर, मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन भागलपुर से हर मंगलवार दो नवंबर से चलेगी। यह साप्ताहिक ट्रेन संख्या 09185/86 का परिचालन मुंबई से प्रत्येक शनिवार 30 अक्तूबर एवं भागलपुर से हर मंगलवार दो नवंबर से चलेगी।