17 फरवरी उत्तर प्रदेश के फिरोजा पूर्व स्थित सिंहपुर में एक अलग खुशी का माहौल लेकर आया। दरअसल 17 फरवरी को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 2019 का रिजल्ट आने के बाद अनेकों घर में खुशियों का माहौल हुआ था लेकिन सिंहपुर के घर में यह खुशियां कुछ ज्यादा ही मनाई जा रही थी। कारण यह था कि इस घर के दो जुड़वां बेटों ने (Uttar Pradesh Public Service Commission 2019-UPPSC)
की परीक्षा पास कर डिप्टी कलेक्टर और नायब तहसीलदार का पद हासिल कर लिया। इन दोनों युवकों के पिता भी मथुरा के थाना कोतवाली में सिपाही के पद पर नियुक्त है। ऐसे में स्वयं थाना के Gaurav Grover- SP ने दोनों भाइयों व उनके सिपाही पिता को बधाई दी।

शुरू से ही पढ़ने में उत्तीर्ण रहे
रोहित और मोहित यादव दोनों ही शुरुआत से ही पढ़ाई में काफी अच्छे थे। हमेशा ही परीक्षा में अव्वल आते रहते थे। और उन्होंने अपने इस कीर्तिमान को UPPSC की परीक्षा में भी कायम किया और अपनी योग्यता का परिचय दिया।

435 पदों पर 434 उम्मीदवारों ने भी पास की परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 17 फरवरी को UPPSC exam results घोषित किए। इस परिणाम में 453 रिक्त पदों पर 434 उम्मीदवारों ने परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। 811 प्रतियोगियों के मेन एग्जाम में पास होने पर 28 फरवरी से 4 फरवरी तक साक्षात्कार आयोजित किया गया था।