वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में 25 हजार किलोमीटर के नेशनल हाईवे के विकास के लिए 20 हजार करोड़ रुपये का खर्च करने का बजट जारी किया है। इससे जिले में पहले से मौजूद एनएच-31 की दशा बदल सकती है, वहीं नए प्रोजेक्ट बलिया के मांझी घाट से गाजीपुर तक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण में भी तेजी से हो सकता है। ग्रीन फील्ड एक्स्प्रेस वे के निर्माण में 5000 करोड़ लागत है।

यह एक्सप्रेसवे 118 किमी लंबा और 60 मीटर चौड़ा बनना है। इसके अलावा जिले को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिए भी पहले से लिक एक्सप्रेस वे प्रस्तावित है। इस बजट से नेशनल हाईवे के निर्माण में भी तेजी आएगी और जिले की कनेक्टिविटी दूसरे राज्यों से भी होगी।
