वंदे भारत एक्सप्रेस का वर्जन 2 अप्रैल में पटरी पर उतर जाएगा. चेन्नई इंटीग्रल रेल कोच फैक्ट्री में इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस का निर्माण किया जा रहा है. इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई नए चीजे लगाई गई हैं. जैसे कि आप अगर इस ट्रेन के कोच में सिगरेट जलाएंगे तो ट्रेन के कोच में अपने आप अलार्म बजने लगेगा.

इस ट्रेन में सीट को पूछ कर के अपने आराम के हिसाब से आगे या पीछे आप कर सकते हैं. सबसे बड़ी बात तो यह है कि आपातकालीन स्थिति में प्रत्येक कोच के 2 यात्री डायरेक्ट लोको पायलट से बात कर सकते हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस के प्रत्येक कोच में 4 माइक और स्विच दिया जाएगा.
ट्रेन में सेंट्रलाइज्ड कोच लगाए जाएंगे, जिससे एक ही जगह से पूरी ट्रेन पर नजर रखी जा सकेगी। इसके अलाावा पावर फेल होने के बाद ट्रेन भले ही रुक जाए लेकिन ट्रेन में लाइट आन होगी.मौजूदा समय तकनीकी दिक्कत आने के बाद ट्रेन में लाइट बंद हो जाती थी लेकिन अब बैटरी पर यह सुविधा रहेगी कि रोशनी प्रत्येक डिब्बे मेंं रहे.

इस ट्रेन के प्रत्येक कोच में चार आपातकालीन विंडो बनाया जाएगा ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में यात्री आराम से ट्रेन से बाहर निकल सके. कोच को बैक्टिरिया फ्री एयर कंडीशनिंग सिस्टम से लैस किया जाएगा.
दरवाजे और खिड़कियों में फायर सर्वाइवल केबल का इस्तेमाल होगा, जिससे आग लगने की स्थिति में भी दरवाजा और खिड़कियां खोलना आसन होगा. आपको बता दें कि यह ट्रेन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.