रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुसखबरी है। अब बीकानेर पहुंचना काफी आसान हो गया है। प्रयागराज से सफर करने वाले यात्रियों को अब जयपुर से ट्रैन बदलने की जरुरत नहीं होगी। क्योकि रेलवे ने जयपुर-प्रयागराज एक्सप्रेस का बीकानेर तक विस्तार कर दिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने अपने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि ये ट्रैन सप्ताह में 04 दिन सीकर, चुरू, रतनगढ़ वाया होकर चलेगी। इसी तरह सप्ताह में 03 दिन वाया सीकर, झुंझनू, लोहारू, चूरू, रतनगढ़ के रास्ते चलेगी।

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 12403/04 प्रयागराज- जयपुर एक्सप्रेस जयपुर तक रोज चलेगी। फिर जयपुर से बीकानेर के बीच इसका संचालन स्पेशल ट्रैन के तौर पर किया जाएगा। 25 मई से 30 सितम्बर 2022 तक जयपुर एक्सप्रेस का बीकानेर तक संचालन 02 ट्रेनों के जरिये किया जाएगा। इस गाड़ी का संचालन दोनों रुट पर नो बुकिंग डेट और एडवांस रिजर्वेशन पीरियड तक होगा यानि एडवांस में सीटों की बुकिंग होने तक इसका संचालन होगा। बुकिंग खत्म होने के बाद आगामी 01 अक्टूबर 2022 से प्रयागराज से सीधे बीकानेर के लिए डेली ट्रेन चलेगी।
रुट और टाइम टेबल
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर से ये गाड़ी चूरू के रास्ते मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को सुबह 8:15 से रवाना होगी और 4:50 बजे जयपुर पहुंचेगी। फिर अगले दिन सुबह 4:45 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वापसी में ये गाड़ी मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को प्रयागराज से रात 23.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12.10 बजे जयपुर और शाम 7.55 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
लोहारू के रास्ते ये गाड़ी बीकानेर से गुरुवार, शनिवार और सोमवार को सुबह 5 बजे चलेगी और अगले दिन 04.45 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को प्रयागराज से रात 23.10 बजे चलेगी और अगले दिन रात 10.25 बजे बीकानेर पहुंचेगी।