सरकार के द्वारा लगातार विकास कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि यातायात आसान हो और लोग कम समय में लंबी दूरी तय कर सके। अब दिल्ली से ग्रेटर नोएडा का सफर और भी ज्यादा आसान होने वाला है। क्योंकि जल्द ही दिल्ली से ग्रेटर नोएडा के बीच एक नया एक्सप्रेसवे बनेगा। इस एक्सप्रेस वे के बनने से दिल्ली के साथ नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों को सीधा फायदा होगा। बता दें कि इस एक्सप्रेस वे को दिल्ली के कालिंदी कुंज से ग्रेटर नोएडा के दनकौर तक बनाया जाना है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह एक्सप्रेस में 26 किलोमीटर का होगा और इसके निर्माण में ₹300 रुपए खर्च किए जाएंगे। बता दें कि इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इसे यमुना के तटबंध के ऊपर 100 मीटर चौड़ा बनाया जा रहा है। दरअसल, इस नए एक्सप्रेस वे का निर्माण 2014 में ही किया जाना था, लेकिन फंड की कमी के कारण यह अटक गया था। साल 2014 में इस प्रोजेक्ट पर एक 11 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने का कार्य शुरू किया गया था।यह एक्सप्रेस वे यमुना नदी के किनारे बन रहा है जिसके माध्यम से आप सीधे जेवर एयरपोर्ट के पास पहुंच सकते हैं।
इसके बनने के बाद दिल्ली से जेवर एयरपोर्ट जाने के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर जाने की जरूरत नहीं होगी। इसके बनने से कालिंदी कुंज से सीधा आप जेवर एयरपोर्ट तक जा पाएंगे। दिल्ली से ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले इस नए एक्सप्रेस वे का सबसे अधिक फायदा नोएडा के विभिन्न सेक्टर्स के लोगों को मिलेगा। नोएडा के सेक्टर-168, सेक्टर-151, सेक्टर-150, सेक्टर-135, वाजिदपुर, मंगरौली, सफीपुर, नंगला, नंगली में रहने वालों को इसका विशेष लाभ मिलेगा। इसके बनने से लोगों को काफी आसानी होगी और जेवर एयरपोर्ट तक जाना भी अब काफी आसान होने वाला है।