गोरखपुर समेत पूर्वांचल के सभी बस यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है, मिली जानकारी के अनुसार भारतीय दूतावास ने गोरखपुर से काठमांडू के बीच एसी बस सेवा के लिए हरी झंडी दे दी है, जिसकी शुरुआत इस साल के दशहरा पर्व से होने वाली है। इस शानदार बस के शुरू होने से गोरखपुर समेत पूर्वांचल के बस यात्रियों तथा पर्यटकों को बड़ी राहत मिलने वाली है, क्योंकि गोरखपुर के रास्ते हर साल लाखों पर्यटक नेपाल के लिए जाते हैं जिसके लिए एसी बस की सुविधा उपलब्ध होने के बाद यात्रा और भी सुगम एवं आरामदायक हो जाएगा।

इस बस सेवा को शुरू करने के लिए यूपी परिवहन निगम में नेपाल ट्रांसपोर्ट से 2 साल पहले ही बस सेवा शुरू करने की बात शुरू कर दी थी, लेकिन कोरोनावायरस के वजह से यह पूरी प्रक्रिया धीमी पड़ गई तथा अब सामान्य स्थिति होने के बाद दोबारा बातचीत शुरू हो गई है जिसके लिए इसी साल फरवरी महीने में नेपाल के ट्रांसपोर्ट विभाग के प्रतिनिधिमंडल गोरखपुर के अधिकारियों से बस सेवा चर्चा के लिए मिले थे।
इस चर्चा में कई मुद्दों पर बातचीत की गई जिसमें किराया रखरखाव इत्यादि मुद्दे शामिल थे, रिपोर्ट तैयार होने के बाद लखनऊ मुख्यालय ने गोरखपुर से काठमांडू एसी बस सेवा के परिचालन के लिए परमिट जारी कर दिया है। तथा अगले दो से 3 महीनों के बीच बस सेवा की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी। इस परिचालन की मुख्य अनुमति इंडियन एंबेसी ने की है तथा अब सिर्फ नेपाल एंबेसी के अनुमति का इंतजार किया जा रहा है, इस अनुमति के बाद दोनों देशों के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर होगा जिसके बाद बस सेवा सुचारु रुप से शुरू हो जाएगी, यह जानकारी परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके तिवारी ने साझा की है।