भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों की सुविधा के लिए वाराणसी गोंडा एक्सप्रेस की शुरुवात करने जा रही है। यह ट्रैन 1 अगस्त से वाराणसी से और 2 अगस्त से गोंडा से खुलेगी और डेली चलेगी। 14213 वाराणसी गोण्डा एक्सप्रेस 1 अगस्त से प्रतिदिन अगली सूचना तक वाराणसी से 14.00 बजे प्रस्थान कर बाबतपुर से 14:19बजे, जौनपुर से 15:०5बजे, खेतासराय से 15:31 बजे, शाहगंज से 15:39बजे, बिलवाई से 16:00 बजे, मालीपुर से 16:2०बजे, अकबरपुर से 16:38 बजे, गोशइंगंज से 16:59 बजे, अयोध्या से 18:15 बजे तथा मनकापुर से 19:15 बजे गोंडा 20:10 में पहुंचेगी।

वापिस की यात्रा 14214 में गोंडा वाराणसी एक्सप्रेस 2 अगस्त से प्रत्येक दिन 6:5० में खुल कर मनकापुर में 7:45 बजे,अयोध्या से 9:1० बजे,गोशईगंज से 9:45 बजे इन सब के रास्ते होते हुए 13:40 में वाराणसी पहुंचेगी। इस रेलगाड़ी में जी एस एल आर का 1, सामान्य श्रेणी 7 और ऐसी कुर्सियान का 1 कोच सहित कुल मिलाकर 10 कोच लगाए जायेंगे।