Global Statistics

All countries
689,396,087
Confirmed
Updated on May 28, 2023 11:57 am
All countries
621,122,753
Recovered
Updated on May 28, 2023 11:57 am
All countries
6,883,567
Deaths
Updated on May 28, 2023 11:57 am

India Statistics

India
44,989,744
Confirmed
Updated on May 28, 2023 11:57 am
India
44,452,908
Recovered
Updated on May 28, 2023 11:57 am
India
531,864
Deaths
Updated on May 28, 2023 11:57 am
spot_img

सफर होगा आसान: गोरखपुर से लखनऊ के लिए चलेगी एक नई इंटरसिटी ट्रेन, यहां देखें टाइमिंग और रूट

गोरखपुर से लखनऊ का सफर आसान होने वाला है क्योंकि रेलवे गोरखपुर से लखनऊ के बीच एक और इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला किया है। कोविड-19 के समय बंद हुई गोरखपुर गोमतीनगर एक्सप्रेस को फिर से रेलवे ने चलाने का फैसला किया है। इसकी मंजूरी रेलवे बोर्ड से मिल चुकी है। इस ट्रेन को आठ अगस्त से रोजाना गोरखपुर से गोमतीनगर तक चलाया जाएगा। इस ट्रेन में टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है। आपको बता दे कि ट्रेन गोरखपुर से दोपहर में चलेगी। इस समय सिर्फ आम्रपाली को छोड़ दें तो लखनऊ के लिए कोई ट्रेन नहीं है। ऐसे में यह ट्रेन यात्रियों के लिए काफी मुफीद होगी।

आपको बता दें कि यह ट्रेन गोरखपुर से ही स्टार्ट हो गई इसलिए यात्रियों को इसमें काफी ज्यादा सहूलियत मिलने वाला है। 15081 गोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस 08 अगस्त से रोजाना दिन में 12.30 बजे प्रस्थान कर रात 8.45 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। वापसी यात्रा वापसी यात्रा 15082 गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस 09 अगस्त से अगले आदेश तक रोजाना गोमतीनगर से सुबह 06.10 बजे प्रस्थान दोपहर 2.30 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 14 कोच लगाए जाएंगे।

अमृतसर-बनमंखी वाया गोरखपुर एक्सप्रेस पहली से
इसके साथ ही अमृतसर-बनमंखी वाया गोरखपुर एक्सप्रेस एक अगस्त से रोजाना चलेगी। गोरखपुर से बनमंखी तक यह पहली सीधी रेल सेवा होगी। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के अनुसार 14618/14617 अमृतसर-बनमंखी-अमृतसर एक्सप्रेस का संचलन रोजाना एक अगस्त से किया जाएगा। 14618 अमृतसर-बनमंखी एक्सप्रेस अमृतसर से सुबह 06.35 बजे प्रस्थान कर देर रात 3.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यहां से प्रस्थान कर शाम 5.30 बजे बनमंखी पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 14617 बनमंखी-अमृतसर बनमंखी से 06.30 बजे प्रस्थान कर रात 8.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यहां से प्रस्थान कर शाम 5 बजे अमृतसर पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 19 कोच लगाए जाएंगे। आपको बता दें कि गोरखपुर से पाटलिपुत्र के बीच जो ट्रेन पहले पैसेंजर के रूप में चलती थी उससे अब एक्सप्रेस ट्रेन बना दिया गया है।

Hot Topics

Related Articles