गोरखपुर से जम्मूतवी सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खुशखबरी आ रही है बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर से जम्मूतवी के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है सबसे अच्छी बात यह है कि इस ट्रेन के चलने से वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को काफी लाभ मिलने वाला है। आपको बता दें कि रेलवे के द्वारा 21 अगस्त से गोरखपुर से जम्मूतवी के लिए एक स्पेशल ट्रेन संचालन करेगी, गाड़ी संख्या 050 57 गोरखपुर जम्मू तवी स्पेशल यह ट्रेन 21 अगस्त से गोरखपुर से खुलकर खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, रुड़की, सहारनपुर, यमुनानगर अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर केंट, पठानकोट, कठुआ के रास्ते होते हुए जम्मू तवी तक जाएगी।

ट्रेन की टाइम टेबल
यात्रियों की जानकारी के लिए बता दे कि 21 अगस्त से जम्मू तवी स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 10:50 बजे से रवाना होकर खलीलाबाद 11:32 बजे से, बस्ती 12:03 से, गोंडा 13:30 बजे से, लखनऊ 16:25 बजे से, शाहजहांपुर 19:02 बजे से, बरेली 20:20 बजे से, मुरादाबाद 22:00 बजे से, दूसरे दिन लक्सर 00:10 बजे से, रुड़की 00:32 बजे से, सहारनपुर 1:15 बजे से, यमुनानगर जगाधरी से 1:47 बजे, अंबाला कैंट 2:45 बजे, लुधियाना 5:40 बजे, जालंधर कैंट 6:40 बजे, पठानकोट कैंट से 8:40 बजे, और कठुआ से 9:17 बजे से छूटकर एक 11:50 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार यह स्पेशल ट्रेन सिर्फ 1 फेरे में रविवार 21 अगस्त को चलाई जाएगी, इस में एस एल आर डी के दो, जनरल सेकंड क्लास के 4, स्लीपर के 11:00 और एसी थ्री टायर के चार कोच सहित टोटल 21 कोच रहेंगे।