भारतीय रेल (Indian Railway) ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों को उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के बभनान रेलवे स्टेशन पर ठहराव देने का निर्णय लिया है. इस स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव से यात्रियों को रेल आवागमन की बड़ी सुविधा मिल सकेगी और रेलसफर आसान होगा. पूर्वोत्तर रेलवे के मुताबिक यात्री जनता की सुविधा के लिये 15654/15653 जम्मूतवी-गुवाहाटी-जम्मूतवी एवं 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस का बभनान स्टेशन पर प्रायोगिक आधार पर छह माह हेतु 02 मिनट का ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है.

रेलवे के मुताबिक 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस 03 सितम्बर से बभनान स्टेशन पर 18.19 बजे पहुंचकर 18.21 बजे प्रस्थान करेगी तथा 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 08 सितम्बर से बभनान स्टेशन पर 15.50 बजे पहुंचकर 15.52 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 02 सितम्बर से बभनान स्टेशन पर 00.07 बजे पहुंचकर 00.09 बजे प्रस्थान करेगी.