वाराणसी. दशहरा, दीपावली और छठ पूजा पर्व पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे नई दिल्ली की ट्रेनों में वातानुकूलित कोच की संख्या बढ़ाने का ऐलान किया है। इसके तहत गाड़ी संख्या – 12559/12560 बनारस- नई दिल्ली-बनारस शिवगंगा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या – 12581/12582 बनारस- नई दिल्ली- बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या – 15127/15128 बनारस- नई दिल्ली- बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के रेक संरचना में परिवर्तन हो जाएगा।

इन गाड़ियों में सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच के बदले वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक कोच परिवर्तित होगा। जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इन गाड़ियों में बनारस से एक अक्टूबर से तथा नई दिल्ली से दो अक्टूबर से अतिरिक्त कोच की सुविधा मिलेगी। उन्होने बताया कि ट्रेनों में जनरेटर सह लगेज यान का एक, सामान्य द्वितीय श्रेणी के तीन, शयनयान श्रेणी के पांच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के नौ, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक तथा एलएसएलआरडी का एक कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेगे।
स्वच्छता पखवाड़ा : रेलवे ने मनाया स्वच्छ आहार दिवस
पूर्वोत्तर रेलवे में अयोजित स्वच्छता पखवारा के तहत रविवार को स्वच्छ आहार दिवस मनाया गया। इस मौके पर मंडल के सभी स्टेशनों के खानपान इकाईयों, पेन्ट्रीकारों में तथा गाड़ियों में उपलब्ध खानपान सुविधाओं के स्वच्छता की गहन जांच की गई।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय द्वारा नामित अधिकारीयों ने मंडल पर मोबाईल वेंडरों एवं शिवगंगा एक्सप्रेस, तापतिगंगा एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस तथा पटना सिकंदराबाद एक्सप्रेस आदि के पेंट्रीकार का उच्च गुणवत्ता युक्त सफाई सुनिश्चित किया। वहीं, वरिष्ठ रेल अधिकारियों द्वारा स्टेशनों पर उपलब्ध खानपान स्टाल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मंडल के सभी स्टेशनों पर हाईजीन चेक किया गया और साफ- सफाई के लिए आवश्यक निर्देश दिए गये, सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने एवं सूखे और गिले कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी।