Global Statistics

All countries
689,398,704
Confirmed
Updated on May 28, 2023 1:03 pm
All countries
621,125,643
Recovered
Updated on May 28, 2023 1:03 pm
All countries
6,883,573
Deaths
Updated on May 28, 2023 1:03 pm

India Statistics

India
44,989,744
Confirmed
Updated on May 28, 2023 1:03 pm
India
44,452,908
Recovered
Updated on May 28, 2023 1:03 pm
India
531,864
Deaths
Updated on May 28, 2023 1:03 pm
spot_img

एसी क्लास में सफर करना हुआ सस्ता.. रेलवे ने यूपी, बिहार समेत इन 4 राज्य के यात्रियों को दिया तोहफा

भारतीय रेल के मध्य रेलवे (Central Railway) ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. मध्य रेल ने बिहार की राजधानी पटना और महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के बीच चलाई जाने वाली एक ट्रेन में थर्ड एसी इकोनॉमी कोच लगाने का ऐलान किया है. थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास का किराया, थर्ड एसी क्लास के मुकाबले कम होता है. लिहाजा, मध्य रेलवे के इस फैसले से यात्री, थर्ड एसी के मुकाबले कम किराये में एसी कोच में यात्रा कर सकेंगे और बिहार समेत यूपी, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा. इसके साथ ही मध्य रेलवे ने मुंबई-भुवनेश्वर एक्सप्रेस में स्थाई तौर पर एक फर्स्ट क्लास एसी कोच लगाने का भी ऐलान किया है. रेलवे ने इन दोनों ट्रेनों को लेकर डिटेल्स शेयर की हैं.

मुंबई-पटना एक्सप्रेस में लगाया जाएगा थर्ड एसी इकोनॉमी कोच

पटना से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक चलने वाली गाड़ी संख्या- 13201, पटना-एलटीटी एक्सप्रेस में 20 सितंबर, 2022 से एक थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास कोच लगाया जा रहा है. इसी तरह, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से पटना तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 13202, एलटीटी-पटना एक्सप्रेस 22 सितंबर, 2022 से एक थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास कोच के साथ यात्रा करेगी. पटना और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलाई जाने वाली इस ट्रेन में एक थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास कोच लगाए जाने के बाद डिब्बों की संरचना इस प्रकार हो गई है- 1 फर्स्ट एसी, 2 सेकेंड एसी, 6 थर्ड एसी, 1 थर्ड एसी इकोनॉमी, 6 स्लीपर क्लास, 4 जनरल क्लास, 1 पेंट्री कार, 1 गार्ड कम ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर वैन.

मुंबई-भुवनेश्वर-मुंबई एक्सप्रेस में लगाया जाएगा 1 फर्स्ट क्लास एसी कोच

मध्य रेलवे ने भुवनेश्वर से मुंबई के बीच चलाई जाने वाली ट्रेन भुवनेश्वर-एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस में स्थाई तौर पर एक फर्स्ट क्लास एसी कोच लगाने का फैसला किया है. मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक भुवनेश्वर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12880, भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस में 29 सितंबर से 1 फर्स्ट क्लास एसी कोच लगा दिया जाएगा. इसी तरह, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से भुवनेश्वर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12879, एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस में 1 अक्टूबर से एक फर्स्ट क्लास एसी कोच लगा दिया जाएगा.

Hot Topics

Related Articles