मिश्रौलिया के सबीना पार्क में स्व० छोटू सिंह राजपूत के स्मृति में एक दिवसीय सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन. इस शानदार टूर्नामेंट में 8 टीमों ने भाग लिया. जिसमें अग्रहरी बैट्रीज एवं यो यो क्रिकेटर्स ने शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में प्रवेश किया. बता दें कि फाइनल मैच 8 ओवरों का खेल गया.

फाइनल मैच में यो यो क्रिकेटर्स ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए सल्लू के 16 रनों के साथ 57 रनों का लक्ष्य दिय. लक्ष्य का पीछा करते हुए रजत अग्रहरी बैट्रीज के ओपनर बल्लेबाज जानू के 25 रनों के मदद से मात्र 6 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. इस प्रकार अग्रहरी बैट्रीज टूर्नामेंट के जीत कर विजेता बने.
फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में राजदेव यादव (ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सदर), विवेक कुमार सिंह शम्मी (समाजसेवी ), जोगी यादव (जिलाध्यक्ष प्रधान संघ ग़ाज़ीपुर), महेश यादव (जिला पंचायत सदस्य ), संजीव श्रीवास्तव (डायरेक्टर – लक्ष्य एकेडमी) मौजूद रहे. टूर्नामेंट को सफल बनाने में मुख्य रूप से अरविंद यादव राहुल यादव प्रेम बिंद,सोनू सहवाग,छोटू,शरद,विकाश,सिल्लू,इत्यादि लोग शामिल रहें।