गाजीपुर, बलिया से बिहार जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण की मंजूरी मिल गई है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करके इस खुशखबरी को जनता के साथ शेयर किया है. केंद्र सरकार ने पूर्वांचल के लोगों को बड़ी सौगात दी है. अब लखनऊ से सीधे बलिया और बिहार जाने का रास्ता साफ हो गया है. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गाजीपुर-बलिया ग्रीनफील्ड को मंजूरी दे दी है. नितिन गडकरी ने यूपी बिहार को जोड़ने वाले राजमार्ग-31 के 4 लेन हाईवे के निर्माण की मंजूरी दे दी है.

गडकरी ने ट्वीट करके दी जानकारी-
नितिन गडकरी ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि गाजीपुर-बलिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के लिए 1706.471 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है. केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एनएच-31 के गाजीपुर-बलिया यूपी/बिहार राज्य सीमा (ग्रीनफील्ड) खंड के ह्दयपुर से शाहपुर खंड के 4 लेन हाईवे निर्माण को 1706.471 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है.
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए काफी वक्त से आम जनता मांग कर रही थी. इतना ही नहीं, एनएच-31 की मरम्मत की भी मांग काफी वक्त से की जा रही थी.
गाजीपुर-बलिया मार्ग का दिया गया था टेंडर–
साल 2020 में जयपुर की कंपनी कृष्णा इंफ्रास्ट्रक्चर को 102 करोड़ में टेंडर दिया गया था. इस कंपनी ने काम भी किया था. बैरिया में 20 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया था. लेकिन गुणवत्ता ठीक नहीं थी, इसलिए एनएचएआई ने टेंडर को रिजेक्ट कर दिया. जिसके बाद से लगातार इसके निर्माण में देरी हो रही थी.