यूपी सरकार आम लोगों के लिए घर का सपना साकार करने का प्लान लेकर आने वाली है. सरकार दो नई टाउनशिप योजना लॉन्च करने जा रही है. नए साल में यूपी दिवस के मौके पर योगी आदित्यनाथ की सरकार इस योजना को लॉन्च करेगी. इस योजना के तहत आम लोग भी घर बनाने का सपना साकार कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश में लोगों का अपने घर में रहने का सपना साकार होने जा रहा है. सरकार दो नई टाउनशिप योजना लॉन्च करने जा रही है. मोहनलालगंज और अयोध्या में लोगों का घर खरीदने का सपना साकार हो सकता है. योगी सरकार इस योजना को यूपी दिवस के मौके पर लॉन्च करेगी. इसका मतलब है कि नए साल में 24 जनवरी को ये योजना लॉन्च होगी.

दो योजना की होगी लॉन्चिंग-
राजधानी लखनऊ में मोहनलालगंज से कुछ किलोमीटर दूर गोसाईगंज के पास 270 एकड़ की टाउनशिप डेवलप करने की योजना है. जबकि दूसरी टाउनशिप योजना अयोध्या में बनेगी. ये साढे़ 5 सौ एकड़ में होगी. इन लोगों योजनाओं की लॉन्चिंग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद करेंगे.
लैंड पूलिंग के जरिए विकसित होगी मोहनलालगंज टाउनशिप-
मोहनलालगंज टाउनशिप को लैंड पूलिंग के जरिए विकसित किया जाएगा. यूपी में ये पहली टाउनशिप है, जिसे लैंड पूलिंग के जरिए विकसित किया जाएगा. इसके तहत उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद किसानों की जमीन ले लेगा और उसे विकसित करेगा. इसके बाद एक चौथाई जमीन
को किसानों को लौटा दिया जाएगा.

किसानों को क्या होगा फायदा-
लैंड पूलिंग के जरिए जमीन को विकसित करने से किसानों को कई फायदे होंगे. परिषद किसानों को जमीन लौटाएगा, वो पूरी तरह से डेवलप होगी. उस जमीन पर किसान अपना घर बना सकता है. अगर किसान जमीन को बेचना चाहेगा तो उसे बेच भी सकता है. इस योजना सबसे अच्छी
बात ये है कि परिषद इस जमीन पर किसानों को सारी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराएगा.
कितने खर्च में मिलेगी जमीन-
सरकार ने इस योजना को हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया है. इसके तहत काफी कम कीमत पर जमीन मिलेगी. बताया जा रहा है कि गोसाईगंज टाउनशिप में 17 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर
के आसपास जमीन के रेट हो सकते हैं. जबकि अयोध्या की टाउनशिप में जमीन की कीमत 33 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर हो सकती है. इस योजना के लॉन्चिंग भी अभी नहीं हुई है. लेकिन इसको लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग जमीन खरीदने के लिए तत्पर दिखाई दे रहे हैं.
कितने वर्गफीट के होंगे प्लॉट-
आवास विकास परिषद की इस योजना के तहत आम लोगों को 400 से लेकर 2000 वर्गफीट तक के प्लॉट खरीदने का मौका मिलेगा. इस योजना के तहत आम लोगों के साथ-साथ कारोबारी भी जमीन खरीद सकते हैं. और इस्तेमाल व्यावसायिक गतिविधियों के लिए कर सकते हैं